तिल्दा नेवरा -छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर जारी आदेश के अनुसार,तिल्दा नेवरा सिटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की कमान अजितेश शर्मा को सौंपी गई है। वही तिल्दा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष एक बार फिर से बलदाऊ साहू को बनाया गया है .पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले अजितेश शर्मा को शहर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाए जाने और बलदाऊ साहू को दोबारा मौका दिए जाने पर कांग्रेसियों ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्टेशन चौक पर जमकर आतिशबाजी की.

तिल्दा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ साहू
.कांग्रेस के मोतीलाल हिंदुजा, देवादास टंडन ,लक्ष्मी नारायण वर्मा,राजेश कोटवानी ,प्रशांत गुप्ता कैलाश गांधी ,विजय हरिरामानी.केकृष्णमूर्ति. नीरज राठी.अमजद खान.संजय भोजवानी.पूर्व शहर अध्यक्ष सुनील सोनी. पार्षद किरण बाला.रामेश्वर गांधी अनिल बत्रा. सुभाष केसरवानी दुर्गेश नशीने.राजेश जेठवानी मानिक कोडवानी, दिनेश सोनी, हेमलाल साहू, दुर्गेश साहू, हर्ष व्यक्त किया है
अजितेश शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी. रायपुर ग्रामीण काग्रेसके जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे.सहित समस्त कांग्रेसी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया गया है मैं उसे ईमानदारी के साथ सभी कांग्रेसी साथियों के साथ मिलकर निर्वाह करूँगा

