तिल्दा नेवरा-तिल्दा विकास खंड के ग्राम जोता में 25 लख रुपए की लागत से बनने वाले महतारी सदन के निर्माण का आज शुभारंभ हुआ. मंत्री टंकाराम वर्मा के द्वारा ग्राम जोता में महतारी सदन बनाए जाने के लिए 25 लख रुपए की घोषणा की गई थी. उसके बाद महतारी सदन के निर्माण के लिए भूमि पूजन मंत्री के कर कमलो किया गया था ,शुक्रवार को सरपंच श्रीमती योगिता कृष्ण कुमार वर्मा ने पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ इया ,
इस अवसर पर उपसरपंच श्रीमती गीतू महेश कोशले, राजेश यादव, राजकुमार गेंन्द्रे, नीरा कुर्रे, बुधारू निर्मलकर, भागवत दास महिलांग, केवरा कुर्रे, प्रदीप सिंह, राधेश्याम यादव,भाजपा तिल्दा ग्रामीण महामंत्री दिनेश गायकवाड, भोला अन्य ग्रामीण मौजूद रहें.
सरपंच योगिता कृष्ण वर्मा ने कहा कि 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य महतारी सदन के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ किया गया है, सरपंच ने मंत्री टंकाराम वर्मा को धन्यवाद देते हुए. उनके प्रति आभार व्यक्त किया ,सरपंच ने कहा कि समस्या कभी खत्म नहीं होती है इसीलिए हम मंत्री से गांव के हर समस्या के निदान के लिए अपेक्षा रखते हैं. और हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके मंत्री के द्वरा गांव के विकास में हमेशा इसी तरह सहयोग दिया जाता रहेगा.

