बलरामपुर; छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वाईड्रप नगर चौकी इलाके में शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है । आरोप है की महिला के जीजा ने काम दिलाने के बहाने उसे बुलया औरअपने रिश्तेदारों के कमरे में ले गया जहा कमरे में चारो ने एक साथ शराब पी नशे का फायदा उठाकर तीन युवको ने महिला से बारी-बारी से रेप किया . होश आने पर महिला की हालत गंभीर थी .आरोपियों ने उसे 200 रूपए देकर बस में बिठाया और फरार हो गए ,पीडिता को अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भरती कराया गया है .पुलिस ने इस मामले मे जीजा सहित तीन आरोपियों कोकर जेल भेज दिया है

महिला को जब होश आया तो उसकी हालत गंभीर थी। आरोपियों ने महिला को 200 रुपए देकर बस में बिठाया और सब भाग गए। महिला अंबिकापुर पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, 40 वर्षीय महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था, जिसके बाद से वह मायके में रहती थी। काम की तलाश में थी। इसी का फायदा उठाकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में महिला का इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, सभी तीनों आरोपी और महिला एक ही समाज के है। दूर दराज के रिश्ते में भी है। तेजमारी गौतम और दीपक विश्वनाथ दोनों वाड्रफनगर में रहकर पढ़ाई करते थे। इसमें से तेजमारी रवि चंद का रिश्ते में भांजा है। रवि चंद महिला को इन्हीं के रूम लाया था। महिला ने अपने जीजा रवि चंद से काम दिलाने की बात कही थी। जिसके बाद रवि चंद ने महिला से फोन पर कहा कि वह उसे मजदूरी का काम दिलाएगा। 18 जनवरी की सुबह महिला अंबिकापुर से बस से वाड्रफनगर पहुंची। मुख्य आरोपी रवि चंद परासिया महिला को बाइक पर बैठाकर अपने भांजे के रूम ले गया।
रूम में अन्य 2 युवक (भांजा और उसका दोस्त) पहले से मौजूद थे। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तीनों ने उसे जबरन शराब पिलाई थी। फिर नशे में तीनों ने उससे रेप किया। पीड़िता के अनुसार घटना की बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोपियों ने उसे मात्र 200 रुपए दिए और बस में बैठाकर फरार हो गए। पीड़िता जैसे-तैसे अंबिकापुर पहुंची और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की स्थिति स्थिर है।
ASP विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

