तिल्दा नेवरा-नए साल 2026 जहां कई ग्रहों के गोचर से अनेक अवसर पैदा करेगा वही शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए भी अनेक अवसर लेकर आ रहा है . नए साल में शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की संख्या सामने आ गई है. पंचांग के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर 2026 में 5 फरवरी से 12 दिसंबर के बीच विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं . जबकि चातुर्मास और अधिक मास के कारण कुछ महीने मांगलिक कार्य बंद रहेंगे .
ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष शर्मा के अनुसार फरवरी से दिसंबर के बीच मांगलिक कार्यों के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. तिथियां को जोड़ने पर फरवरी में दिसंबर 2026 के बीच कुल 59 शुभ मुहूर्त बना रहे हैं
पुरुषोत्तम मास [अधिक मास]
पंचांग के अनुसार जब सूर्य और चंद्र ग्रह अपनी चाल बदलते हैं तो अधिक मास लगता है . इसके कारण पंचांग में 12 महीने की जगह 13 महीना जुड़ जाता है .अधिक मास को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है जो ढाई साल से तीन साल के बीच लगता है …संतोष शर्मा के बताए अनुसार अधिक मॉस 17 मई 2026 से 15 जून 2026तक्क रहेगा .
इन महीने में शुभ मुहूर्त
फरवरी 2026 में 5, 6 ,8 ,10 ,12 ,14, 19 ,20 ,21 ,24, 25 26 सहित कुल 12 मुहूर्त मार्च 2026 में 1,3,4.7.8.9 .11. 12 सहित कुल 8 मुहूर्त ..अप्रैल 2026 में 15, 20, 21, 25. 26 .27. 28 .29 सहित कुल आठ मुहूर्त… मई मैं 2026 में 1,3,5,6,7,8 ,13 ,14 सहित कुल 6 मुहूर्त.. जून 2026 में 21. 22 .23 .24. 25 26. 27. 29 सहित कुल 8 मुहूर्त -जुलाई 2026 में 1,6,7, 11 सहित कुल चार मुहूर्त… नवंबर 2026 में 21.24 .25. 26 सहित कुल चार मुहूर्त और दिसंबर 2026 में 2,3,4,5,6,11 ,12 सहित कुल 7 मुहूर्त
साल 2026 में सबसे ज्यादा 12 मुहूर्त फरवरी महीने और सबसे कम चार-चार मुहूर्त जुलाई और नवंबर में है .
इस साल शादी विवाह के कुल 59 मुहूर्त है अधिक मास के चलते आएगी 26 एकादशी 14 संकष्टी और 13 विनायक चतुर्थी का संयोग है

