पीएम मोदी इससे पहले अंबिकापुर और राजधानी रायपुर में सभा कर चुके हैं। अब रायगढ़ में सभा के बहाने भाजपा एससी एसटी वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश में है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ में से पांच विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बीना की रैली के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे। पीएम ने यहां रायगढ़ जिले में 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित कीं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम की सभा के बहाने भाजपा आदिवासी और एससी एसटी वोटरों को साधने की तैयारी में है। प्रदेश के रायगढ़-जशपुर जिले में आदिवासी तो सारंगढ-जांजगीर जिले में एससी वर्ग की बाहुल्यता है। ऐसे में भाजपा के लिए पीएम की यह सभा भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। रायगढ़ की इस सभा का प्रभाव बिलासपुर इलाके की 24 विधानसभा सीटों पर नजर आएगा।
पीएम मोदी इससे पहले अंबिकापुर और राजधानी रायपुर में सभा कर चुके हैं। अब रायगढ़ में सभा के बहाने बीजेपी एससी एसटी वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश में है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ में से पांच विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आठों सीटों पर कांग्रेस काबिज है। कमोबेश जांजगीर और सारंगढ़ जिले की बात करें, तो इस इलाके में भी एससी वर्ग की बाहुल्यता है। पीएम की सभा के बहाने इन दोनों वर्ग के लोगों को भाजपा प्रभावित करना चाह रही है
प्रदेश के सियासी जानकारों का कहना है कि पीएम के इस दौरे से इस क्षेत्र में भाजपा को मजबूती मिलेगी। मोदी की सभा के जरिए भाजपा अनुसूचित जाति और जनजाति दोनों वर्ग के वोटरों को साधने और कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है। जशपुर जिले की तीन सीटें, जो आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, भाजपा पिछले चुनाव में खो चुकी है। रायगढ़ जिले की दो सीटों पर भी भाजपा को पिछले चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि लोकसभा में सांसद गोमती साय की जीत के बाद जिस तरह से उनका कद बढ़ा है, भाजपा अब आदिवासी वोटरों को फिर से साधने की कवायद कर रही है।