तिल्दा नेवरा- कुम्हारी जलाशय जल क्षमता विधि का कार्य शुरू हो गया है, राजू शर्मा किसान नेता ने बताया कि रायपुर एनर्जी रायखेड़ा अदानी पावर प्लांट के पास मुरा मोड़ से कुम्हारी जलाशय तक पाइप लाइन का कार्य का ठेका विनय जोसे को मिला है |
पाइप लाइन बिछाने में 20 करोड़ 60 लाख 98 हजार रुपए खर्च होगे .. किसान नेता राजू शर्मा ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद कुम्हारी से गुर्रा तक के किसानों को 24 सौ हेक्टेयर में किसानों को अतिरिक्त सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा| शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से किसानों की आय दोगुनी होगी , कार्य प्रारंभ होने पर सरपंच नंद कुमार निषाद, सुरेश साहू, अजु राम देवांगन, ठाकुर राम वर्मा, फल्गु प्रसाद वर्मा ,जगदीश साहू ,कुमार वर्मा ,मुकेश वर्मा सहित किसानों ने खुशी जाहिर की है