Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

 

भूकंप के चलते थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत गिरने का फुटेज। हादसे में अब तक 3 लोगों के मरने की खबर है। - Dainik Bhaskar

 

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत 5 पांच देशों में महसूस किए गए। म्यांमार और थाईलैंड में करीब 150 लोगों की जान गई है।अकेले म्यांमार में 144 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां 732 लोग घायल हैं। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई।

म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 144 की मौत
बिलासपुर:कल 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीएम बिलासपुर के मोहभठ्ठा गांव में सभा करेंगे. यहां से वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन विकास कार्यों के संचालन का पीएम शुभारंभ करेंगे और प्रोजेक्ट को देश को समर्पित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
धमतरी जिले में 10 और 11 साल के 2 बच्चों ने गजब की बहादुरी दिखाई है। रूद्री नदी में स्विमिंग के लिए गए पिता को उसके बेटे और भतीजे ने डूबने से बचा लिया। बच्चों को तैरना नहीं आता था फिर भी उन्होंने जान बचाने का साहस दिखाया। इतना ही नहीं दोनों CPR देकर उसे होश में भी ले आए।
तैरना नहीं आता था फिर डूबते पिता को बचाया
बलौदा बाजार भाटापारा जिले में  सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।इस घटना के बाद जब  उसका ५ साल का मासूम बेटा माँ को देखकर रोने लगा तो वहां खड़े लोगों के आंखों से आंसू आ गए। दरअसल  मासूम अपने माता-पिता के साथ बाइक से कसडोल जा रहा था। तभी पांडागांव के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में उसकी माँ फुलेश्वरी की मौके पर मौत हो गई.
सड़क पर पड़ी थी मां की लाश…रोता रहा मासूम

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले बिलासपुर में रैली निकालकर नौकरी में बहाली की मांग की।सहायक शिक्षक, इस समय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। निकाय चुनाव की आचार संहिता से पहले हुए आंदोलन को मिलाकर करीब 100 दिनों से ज्यादा का समय इनके प्रदर्शन को हो चुका है।

PM दौरे से पहले बिलासपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन
अभनपुर-रायपुर के बीच नई रेल सेवा के शुभारंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 30 मार्च 2025 को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी सिलसिले में शुक्रवार को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
30 मार्च को रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन

रायपुर में बीती रात 7 नकाबपोश डकैतों ने परिवार पर पिस्टल और तलवार अड़ाकर 6 लाख की डकैती की है। वारदात से पहले डकैतों ने परिवार के कुछ लोगों के हाथ-पैर बांध दिए थे। इसके बाद कैश और जेवर लेकर भाग निकले। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के केवरादीह गांव का है।

रायपुर में पिस्टल-तलवार अड़ाकर 6 लाख की डकैती

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भतीजे ने आधी रात को अपने चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद चाचा पर चाकू से कई बार हमला भी किया। वारदात के बाद जब डरकर भागने लगा, तभी अचानक घर के पास बने कुएं में गिर गया। डूबने से भतीजे की भी मौत हो गई।

चाचा का मर्डरकर भागते वक्त कुएं गिरा भतीजा..मौत

छत्तीसगढ़ में शराब के दाम कम हो गए हैं। नई कीमतों में आइकॉन प्रीमियम व्हिस्की के 750ML की बोतल 480 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा अलग-अलग ब्रांड्स की बोतलों में 40 रुपए से 300 रुपए की कमी की गई है। नए रेट 1 अप्रैल से सभी दुकानों में लागू होंगे।

छत्तीसगढ़ में शराब सस्ती…480 में मिलेगी व्हिस्की की बोतल

धमतरी: छत्तीसगढ़ में खुल रही नई शराब दुकानों का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने नशा मुक्ति अभियान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन धमतरी कलेक्टर को सौंपा है.

छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकान का विरोध, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments