प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा कैंसिल हो सकता है। खराब मौसम के कारण वे भोपाल के राजभवन से वर्चुअली जुड़ सकते हैं। पीएम मोदी रायगढ़ जिले में 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित करने वाले थे। विकास कार्यों का वर्चुअली ही लोकार्पण और शिलान्यास हो सकता है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल कार्यकर्ताओं और लोगों के रायगढ़ पहुंचने का सिलसिला जारी है। रायगढ़ कोडातराई एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री की सभा होनी है। जहां 50 हजार वर्ग फीट में 4 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं।
इससे पहले आज ही उन्होंने मध्यप्रदेश के बीना में सभा को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया और कहा, ‘ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं.इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है, जी 20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस G20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है.ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है. कभी विपक्ष को ‘घमंडिया’ गठबंधन कहकर निशाना साधने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार विपक्षी गठबंधन को ‘I.N.D.I alliance’ करार देते हुए तीखा वार किया.
विपक्षी गठबंधन को दिया नया नाम
पीएम मोदी ने कहा, ‘वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है.लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपने एक Hidden agenda भी तय कर लिया है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है,
भारत की संस्कृति पर हमला करने की. इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो. ये घमंडिया गठबंधन वाले.. सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया.ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं.’
एमपी को दी ये सौगात
इससे पहले PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से यहां परियोजनाएं चल रही है वह दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं. ये सारे प्रोजेक्ट्स आनेवाले समय में मध्य प्रदेश के हजारों-हजार युवाओं को रोजगार देंगे