CGPSC स्टेट सर्विस मेंस एग्जाम 2022 के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को परीक्षा परिणाम CGPSC की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। यह परीक्षा 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए ली गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर, DSP जैसे पदों पर भर्ती होनी है। https://psc.cg.gov.in/htm/Results.html इस लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट।
CGPSC की ओर जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 3095 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 15 से 18 जून के बीच में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है।
इंटरव्यू के लिए आयोग की वेबसाइट पर अलग से जानकारी दी जाएगी। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को 1 दिन पहले अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। जो कैंडिडेट डॉक्यूमेंट सत्यापन नहीं करवा पाएंगे उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी ।