Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़1000 रुपये जमाकर पा सकते हैं एक करोड़, जानिए SIP का ये...

1000 रुपये जमाकर पा सकते हैं एक करोड़, जानिए SIP का ये शानदार फॉर्मूला!

आप महज 1000 रुपये की राशि हर महीने बचाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी बचाई गई रकम को नियमित तरीके से म्यूचुअल फंड SIP करना होगा और इस इन्वेस्टमेंट को लॉन्ग टर्म के लिए कंटीन्यू रखना होगा.

अमीर बनने की चाहत आखिर किसे नहीं होती… हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करने की सोचता है और उसे कहीं ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है, जिससे उसका मोटा फंड इकठ्ठा हो जाए. अगर आप भी करोड़पति (Crorepati) बनना चाहते हैं, तो बता दें ये काम इतना भी मुश्किल नहीं जरूरत है तो बस सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी और एक लक्ष्य की. एक फॉर्मूले के तहत आप हर महीने महज 1000 रुपये की बचत करके भी करोड़पति बनने के लक्ष्य को पा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे संभव हो सकता है.

निवेश का लोकप्रिय तरीका बना SIP 

करोड़पति बनने के लिए आपको दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. पहला अपनी इनकम में से एक हिस्से की बचत और दूसरा उस बचत को सही जगह इन्वेस्ट करना. आज के समय में सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश का ऐसा ही बढ़िया जरिया बनकर उभरा है, जो इस सपने को पूरा करने में कारगर साबित हो सकता है. हालांकि, ये लॉन्गटर्म में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और 1000 रुपये महीने की छोटी बचत करते हुए आप एक नहीं बल्कि दो करोड़ रुपये से ज्यादाका फंड इकठ्ठा कर सकते हैं.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में ही फायदा
एसआईपी में लॉन्ग टर्म निवेश (Long term Investmet) का सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम पर आपको कंपाउंडिंग (Compounding) का भी लाभ मिलता है. ऐसे में SIP में मिलने वाला रिटर्न शानदार हो जाता है. एक्सपर्ट्स भीनिवेश का प्लान बना रहे लोगों को जितना जल्दी या कम उम्र में हो सके इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने की सलाह देते हैं. यहां पर आप नियमित तरीके से छोटा निवेशनिवेश करते हुए एक बड़ा फंड बना सकते हैं.

कई म्यूचुअल फंड ने दिया 20% रिटर्न
अब बात करते हैं कि कैसे महज एक हजार रुपये की राशि हर महीने बचाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी बचाई गई रकम को म्यूचुअल फंड SIP करना होगा. बीते कुछ सालों में एसआईपी के जरिए मिले रिटर्न को देखें तो कई फंड्स ने 20 फीसदी या उससे अधिक की दर से रिटर्न मिलता है, तो फिर अपका फंड 2,33,60,000 रुपये हो जाता है. कंपाउंडिग का फायदा मिलने से निवेशकों को अच्छा खासा लाभ होता है. कम उम्रमें निवेश शुरू करके उसे लॉन्ग टर्म के लिए चालू रखने पर करोड़पति बनने का लक्ष्य पाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments