Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग:तीन मंजिला शॉप जलकर...

बिलासपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग:तीन मंजिला शॉप जलकर खाक

 बिलासपुर में एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड ने सुबह पांच आग पर काबू पा लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

चकरभाठा कैंप में किशनचंद टहल्यानी की कृष्णा सोसायटी के नाम पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। गुरुवार की रात संचालक और कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। तभी रात करीब 12 बजे के आसपास लोगों ने देखा कि दुकान से धुएं के साथ आग की लपटें उठ रही है। उन्होंने घटना की जानकारी दुकान संचालक के साथ ही आसपास के लोगों को दी। इसके साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

जिस समय वहां लोगों की भीड़ पहुंची, तब तक आग देखते ही देखते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी और कपड़े सहित दुकान में रखे सामान जल रहे थे। जेसीबी से दुकान के साइड की दीवारों को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, आग की लपटें कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। देर रात से लेकर सुबह तक लोग आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे। सुबह पांच बजे चार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

भीषण आग लगने के बाद दुकान संचालक और व्यापारी मिलकर स्थानीय लोगों की मदद से दुकान के अंदर रखें कपड़ों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। इस दौरान कपड़ों को आग से बचाने का प्रयास भी चलता रहा।

आग बुझाने से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई और उन्हें आसपास की बिजली सप्लाई बंद करने कहा गया। अंधेरा होने पर मोबाइल और टॉर्च की रोशनी के सहारे दमकल कर्मी तीन मंजिला दुकान में पानी की बौछारें मारते रहे। बिजली बंद होने की वह से चकरभाठा सहित आसपास गांव में अंधेरा छाया रहा।

दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दुकान बंद करने के बाद आग लगी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी उठी होगी और कपड़ों में आग फैल गई होगी।

बताया जा रहा है कि कृष्णा सोसायटी में कुछ साल पहले भी आग लग चुकी है। उस समय भी लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए थे। बिलासपुर निवासी किशन टहलयानी की यह चकरभाठा कैंप स्थित कृष्णा क्लॉथ सोसायटी नामक कपड़ा की थोक और चिल्हर दुकान है, जहां संभाग भर से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं।

कृष्णा क्लॉथ सोसायटी चकरभाठा और आसपास कपड़े का प्रमुख व्यवसाय केंद्र है। यहां रेडीमेड कपड़े, साड़ी, चादर, कंबल सहित सभी तरह के कपड़े बेचे जाते हैं। आने वाले त्योहारों को देखते हुए वहां बड़े पैमाने पर कपड़े रखे हुए थे। इस कारण इसलिए हादसे के चलते बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments