Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षामानवीय जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है पेड़ पौधों का होना...

मानवीय जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है पेड़ पौधों का होना – सत्यनारायण शर्मा

डागा कालेज का यह परिसर हरियाली के लिए पहचाना जाएगा – अजय तिवारी

रायपुर। श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय के एनएसएस के सदस्यों द्वारा आज वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन श्रीमती प्रमिला गोकुलदास कन्या महाविद्यालय के नए परिसर बोरिया खुर्द में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित पूर्व मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह वन संपदा केवल अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नहीं अपितु हमारे मानवीय जीवन को बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक है। सर्वाधिक वन संपदा होने के बावजूद भी तेजी से नगरीकरण हो रहा है। जलवायु को समायोजित करने का जिम्मा युवाओं के ऊपर सर्वाधिक है।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अजय तिवारी, अध्यक्ष शासी निकाय ने छात्राओं से आव्हान किया कि सभी छात्राएं एक एक पौधे को गोद लेते हुए एवं प्रत्येक माह में दो बार यहां आकर उन पेड़ों का जतन करें। उन्होंने कहा भविष्य में यह परिसर हरा भरा परिसर के रूप में पहचाना जायेगा। पेड़ पौधों की अहमियत कितनी है हमने कोरोकाल के दौरान देख लिया जब आक्सीजन की आवश्यकता के लिए लोग ऐसे सुकून भरे जगहों की तलाश करते थे। आपके घर,संस्थान के  आसपास पेड़ पौधे जरूर हों न हो तों स्वंय लगावें व दूसरों को प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दानदाता सदस्य डागा महाविद्यालय श्री गोकुल दास डागा, जयपुर के समाजसेवक केके शर्मा, बोरिया खुर्द के पूर्व सरपंच रामाधार साहू, महाविद्यालय परिषद के सदस्य आरके गुप्ता ,अध्यक्ष स्काउट गाइड सुरेश शुक्ला, सुधीर मुखर्जी वार्ड के पार्षद निर्मलकर, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई, एनएसएस प्रभारी कुमारी दुर्गा चंद्राकर एवं समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments