![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
तिल्दा-नेवरा। जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर द्वारा नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी पर अतिआवश्यक बैठक ली गई। कार्मलपब्लिक स्कुल के हालमें आयोजित बैठक में प्राचार्य ब्लाक मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठक शामिल हुए । बैठक मे शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी एवं जिले अंतर्गत संचालित शासन की महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की प्रगति संबंधी अद्यतन जानकारी की समीक्षा की गई। बैठक में निश्शुल्क गणवेश वितरण, निश्शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, माध्यान्ह भोजन अंतर्गत चावल, सोया बड़ी की मांग, रसोईया मानदेय, कुकिंग काष्ट की भुगतान की स्थिति तथा फोर्टिफाईड चावल, शाला भवन की स्थिति, शाला की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, शाला मरम्मत कार्य आहाता, पेयजल, शौचालय छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता और जन-सहयोग को विश्वास में लेकर शाला का संचालन बेहतर रुप से किया जा सकता है। सत्र की शुरुआत में ही पाठ्य-पुस्तक और गणवेश वितरण की तैयारी कर जन प्रतिनिधियों के द्वारा वितरण कराना सुनिश्चित करें।
सबसे पहले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और नोडल प्राचार्यों को माह में दो बार संकुल की बैठक लेने के निर्देश दिए, साथ ही शाला सुरक्षा के सभी आयामों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 91 करोड़ का कार्य इस जिले को स्वीकृत हुआ है। निर्माण एजेंसियों के साथ सामन्जस्य बनाते हुए समय पर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। भवन की सुरक्षा बहुत अहम है।ले आउट जानकारी में होनी चाहिए।श्री ठाकुर ने नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण समय सीमा में पूर्ण करने बात कही, शाला समिति की बैठक में कम उपस्थिति के संबंध में उन्होंने कहा प्रयास यह करें कि बैठक उनके समय और तिथि में हों। हर शिक्षकों को अपने से अन्य विषयों पर भी कमांड होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित अन्य विषयों पर भी विस्तार-पूर्वक चर्चा की। जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र समय सीमा में बनें। शाला – प्रवेश, शाला त्यागी, नियमित उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय पर्व, स्थानीय तीज-त्यौहार, शाला कैलेंडर,अवकाश और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अपेक्षा के साथ उपस्थित शिक्षकों से निवेदन किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी संस्था के नाम ऊंचा रखने के लिए कोई कसर बाकी ना रखें। चार घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक में सहायक विकासखंड शिक्षाअधिकारी एल. के. जाहिरे, डा.आर्य, बीआरसीसी शर्मा और 340 शिक्षक – शिक्षिकाए शामिल हुए | बैठक का समापन एल. के.जाहिरे ने आभार प्रदर्शन करकिया श्री जाहिरे ने जिला शिक्षा अधिकारी को विश्वास विश्वास दिलाते कहा कि उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।