Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जनसंवाद का आयोजन

विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जनसंवाद का आयोजन

तिल्दा-नेवरा -तिल्दा गुरु घासीदास चौक पर स्थित सांस्कृतिक भवन में  सोमवार को विकास खंड स्तरीय ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वाधान में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जनसंवाद का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष सोमेश्वरी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ शामिल हुई|इस अवसर पर स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि महिला शक्ति है। उनका सम्मान होना चाहिए। जहां महिला का सम्मान होता है वह घर मंदिर बन जाता है। एक महिला की समस्या महिला ही अच्छी समझ सकती है। उन्होंने  कहा कि ग्रामीण महिलाओं की बहुत अच्छी दोस्त मितानिन है। मितानिनो ने गांव की बहुत सी समस्याएं सामने लाई है। मितानिनो की स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत ही जिम्मेदारी है। मितानिन के भरोसे ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं टिकी हुई है।

इस मौके पर महिला बाल विकास से 36 आवेदन, शिक्षा विभाग से 56 आवेदन,वन विभाग से 05 आवेदन, कनिष्ठ यंत्रिकी विभाग से 01, इंदिका ओवरसिज बैंक से 02, पेंशन संबंधित 49, मनरेगा संबंधित 10, प्रधानमंत्री आवास 04, मितानिन भवन निर्माण 02, गैस सिलेंडर 24 (रेट कम कराने हेतु ), मिट्टी तेल जे 55 आवेदन सहित कुल 446 आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण  जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र करने का आश्वासन दिया |इस अवसर पर हर्षित शर्मा, स्था सरपंच पबच एवं ग्राम स्वास्थ्यय पोषण समिति के अध्यक्ष शामिल हुए, समस्या के निरा करण हेतु महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ  अन्य विभाग अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments