13 मार्च को यानी आज फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाएगा.. इसके अगले दिन सुबह चैत्र प्रतिपादन तिथि पर रंग गुलाल उड़ेंगे.. ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार होली का दहन पर भद्रा का साया रहने वाला है आज सुबह 10:36 बजे से रात 11:28 बजे तक भद्रा रहेगी
होलिका दहन आज पूरे दिन रहेगी भद्रा
राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में पुलिस ने नक्सली गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली सहयोगी मोहन गावड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सलियों के लिए लेवी के पैसों से खरीदी गई ट्राली किराए पर चलाकर धन जुटाता था, जिसे नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल किया जाता था।
नक्सली फंडिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर इलाके में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ मौत को गले लगा लिया. तीनों के शव घर के अंदर मिले हैं.माना जा रहा है की उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया है. कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. बदरपुर के मोलरबंद इलाके से पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया था कि घर के अंदर तीन लोग रह रहे हैं और उनकी मौत होने की आशंका जताई गई.
दिल्ली के बदरपुर इलाके में महिला ने दो बेटियों के साथ मौत को गले लगाया
छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने भ्रष्टाचार होने की बात स्वीकार की। उन्होंने हंगामे के बीच संभागीय आयुक्त से जांच कराने की घोषणा की, लेकिन विपक्ष CBI जांच की मांग पर अड़ा रहा।इस दौरान CM विष्णुदेव साय ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की मांग पर कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो CBI को बैन किया था।
भारत-माला में भ्रष्टाचार…CBI जांच की मांग पर हंगामा
छत्तीसगढ़ में होली का रंग अब हर जगह बिखरने लगा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रायपुर प्रेस क्लब में हुए होली मिलन में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हुए. इनके अलावा मंत्री केदार कश्यप और रायपुर की महापौर मीनल चौबे मौजूद रहे. इस समारोह में सांसद,पार्षद और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
रायपुर होली मिलन समारोह में जमकर नाचे सीएम और डिप्टी सीएम,
होली से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक सीएम आवास पर हुई। बैठक में राज्य के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में राज्य में फैलोशिप शुरू करने की योजना पर सहमति बनी है। वहीं, भारतमाला प्रोजेक्ट मके भूमि अधिग्रहण में हुई गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू से कराने का फैसला किया गया है।
युवाओं के लिए नई फैलोशिप योजना, हर महीने मिलेगा स्टाईपेंड
रायपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्य की सियासत तेज है। दरअसल, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन होना था लेकिन नामांकन शुरू होने के ठीक 10 मिनट पहले ही चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
नामांकन के 10 मिनट पहले स्थागित हो गए चुनाव
रायपुर: विधानसभा परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित तमाम विधायकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन का पूरा माहौल होली के उल्लास में सराबोर रहा। मंत्रियों और विधायकों ने पारंपरिक फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर विधानसभा सदस्य झूमते नजर आए।
सीएम साय ने बजाया नगाड़ा, रंग में रंगे नजर आए नेता प्रतिपक्ष,
बीजापुर में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने मारुड़बाका के जंगलों से एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर नेला कांकेर, मारुड़बाका व कमलापुर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान मारुड़बाका के जंगल से पांच संदिग्धों को प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री के साथ पकड़ा गया।
सुरक्षाबलों को फिर मिली कामयाबी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रैन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तानी ISPR के महानिदेक अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि पाक सेना ने एयरफोर्स, एफसी और स्पेशल सर्विस ग्रुप के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई.
जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा,