Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़आइए देखते है छत्तीसगढ़ के साथ देश कि 10 बड़ी खबरे

आइए देखते है छत्तीसगढ़ के साथ देश कि 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 9 वे दिन अजय चंद्राकर की मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से बहस हुई।अजय चंद्राकर ने जिस मेडिकल सप्लाई का मुद्दा उठाया था, इसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में बजट नहीं होने के बाद भी कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनें खरीदी गईं।
बजट सत्र..CGMSC गड़बड़ी पर मंत्री से भिड़ गए चंद्राकर

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिकविमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं.

[पश्चिम बंगाल: भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान बागडोगरा में क्रैश,]

छत्तीसगढ़ में नौकरी से निकाले गए बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर विधानसभा रोड पर घुटनों के बल बैठकर प्रदर्शन किया।विधानसभा जाने वाली रोड पर VIP मूवमेंट के समय तपती धूप में तख्ती लेकर बैठे इन शिक्षकों ने सरकार से जल्द से जल्द सेवा बहाली की मांग की।

विधानसभा रोड पर बर्खास्त शिक्षकों का प्रदर्शन
रायपुर में नशीली सिरप बेचते झारखंड के दो युवक गिरफ्तार हुए हैं। भाठागांव बस स्टैंड में पुलिस ने युवकों को घूमते हुए पकड़ा। इनके पास मौजूद कार्टून को चेक करने में अंदर नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में नशीली सिरप बेचते झारखंड के 2 युवक गिरफ्तार

रायपुर में चैंपियंस ट्रॉफी में सट्टा लगाते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक फार्म हाउस के पास ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद रेड मारकर आरोपियों की घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया गया। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 42002 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। शुक्रवार देर शाम 112 नंबर पर आई इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा।

अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की धमकी

नारायणपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलवाद की कमर टूट रही है। यहां एक ही दिन में सात महिलाओ सहित 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों पर सरकार ने 40 लाख रुपए का इनाम रखा था। नक्सलियों के सरेंडर की पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी।

40 लाख के 11 नक्सलियों ने छोड़ी हिंसा

गुना जिला अस्पताल से भोपाल रेफर की गई तीन साल की बच्ची की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मौत हो गई। एंबुलेंस कर्मचारी बच्ची को ब्यावरा सिविल अस्पताल के गेट पर छोड़कर भाग गए। न तो रेफर पर्चा दिया और न ही बच्ची को भर्ती कराया।

[एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से बच्ची की मौत]

वाड्रफनगर में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शशि सिंह की स्कॉर्पियो और बच्चों से भरी स्कूली बस की टक्कर हो गई। हादसे में जनपद अध्यक्ष शशि सिंह और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को भी चोटें आई हैं।

जनपद अध्यक्ष की स्कार्पियो स्कूल बस से टकराई

बालोद पुलिस ने पुराने कांसा-पीतल के बर्तन चमकाने के बहाने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल का रहने वाला ठग छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपना नाम और पहचान बदलकर ग्रामीणों को अपना शिकार बनाता था। वह लोगों को नए बर्तन देने और बदले में महंगे इनाम देने का झांसा देकर उनके कीमती बर्तन हड़प लेता था

बालोद में कांसा-पीतल चमकाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments