Wednesday, February 5, 2025
Homeदेश विदेश अली खान हमला मामला: मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को किया...

 अली खान हमला मामला: मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को किया गिरफ्तार,

मुंबई-बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब  बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, आरोपी अपना नाम लगातार बदल-बदल कर बता रहा है. अब तक वो अपने चार नाम बता चुका है.

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और ठाणे के एक बार के  में काम करता था. पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो ही सैफ और करीना के घर में घुसा था और सैफ पर चाकू से हमला किया था.

जांच में आरोपी के नाम को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हमलावर के एक या दो नहीं, बल्कि कई नाम हैं. पुलिस पूछताछ में वो वो अब तक अपने नाम बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे बता रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार अपना नाम बदलकर बता रहा है. असली नाम जानने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले शनिवार को हमले से जुड़े एक संदिग्ध को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था. मुंबई से भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था.शनिवार को पकड़े गए दोनों संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.

पति सैफ पर हुए हमले से करीना काफी डर गई हैं. एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही पुलिस के सामने अपने बयान रिकॉर्ड करवाए थे. करीना ने पुलिस को बताया था- जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर(सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया.

करीना ने ये भी बताया था कि घर में जूलरी खुले में रखी थी, लेकिन हमलावर ने कोई चीज नहीं चुराई. हमले के वक्त आरोपी बेहद आक्रामक था और उसने कई बार सैफ पर चाकू से अटैक किया. घटना से मैं घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा (बहन) मुझे अपने घर ले गई थी.

आपको बता दे की 15 जनवरी की काली रात जब मुंबई में सन्नाटा पसरा हुआ था तब एक शख्स गुरु शरण अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़कर एक्टर सैफ अली के घर पहुंचा , रात को घड़ी कि सुई 1बजकर  37 मिनट पर थी ..सैफ के 11 वी मंजिल पर तीन कमरों वाले घर के एक कमरे में सैफअली और करीना थे ..दूसरे कमरे में 10 साल का तैमूर सोया हुआ था.. और तीसरे कमरे में जहांगीर सो रहा था आवाज सुनकर जहांगीर के लिए रखी गई नर्स इलियाना जागी तो उस शख्स ने उस पर हमला कर दिया.. उसके बाद उसने सैफ पर चाकू से छह बार कर दिए .और भाग गया था. उसके बाद मुबई कि  35 पुलिस की टीम आरोपियों को ढूंढ रही थी.. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सीढ़ियां चढ़ते दिख रहा था लेकिन चेहरा साफ नहीं होने के कारण पुलिस को काफी दिक्कतें आई.. और आखिरकार सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को ठाणे  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments