छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दबंग लड़कियों ने एक लड़की की पिटाई कर दी। लड़कियों ने पहले तो उस पर जमकर थप्पड़ बरसाए फिर उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया..। फिर उसकी लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी इस दौरान पीड़ित लड़की चीख-चीखकर रोती बचाने के लिएफरियाद करती रही लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया…। लड़कियों की सरेराह गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है..पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मामला पुराना बस स्टैंड से टेलीफोन एक्सचेंज रोड के बीच का है…. सड़क किनारे चार लड़कियां सिगरेट पीते हुए खड़ी थीं आपस में बातचीत कर रही थीं.. जिसके बाद अचानक एक लड़की को पकड़ कर थप्पड़ मारने लगी.. लड़कियों के इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई ये लड़कियां चिंकी और रिया गैंग की बताई जा रही हैं…इनमें से दो लड़कियों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद था।
बताया जा रहा है कि लड़कियों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ है दबंगई दिखाने वाली लड़कियां एक कपड़े की दुकान में काम करती हैं..। जिस लड़की की पिटाई की गई, वो भी प्राइवेट जॉब करती है…। लड़की उस लड़के से बातचीत करती थी, जिसे दूसरी लड़की पसंद करती थी इसी विवाद के चलते उन्होंने मिलकर लड़की की जमकर पिटाई कर दी।
लड़कियों की दबंगई को देखकर सड़क के दूसरी ओर खड़े लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया…। इसमें लड़कियां मिलकर एक लड़की को थप्पड़ मारती दिख रही है, जिसके बाद लड़कियों ने युवती को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर लात-घूंसों से उसकी पिटाई करने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इधर, सोशल मीडिया में लड़कियों के वायरल वीडियो पर सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि थाने में किसी युवती ने मारपीट की शिकायत नहीं की है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. इसके आधार पर युवतियों की पहचान कर जानकारी जुटाई जा रही है….। जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।