Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा चलाए गए.सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन..

महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा चलाए गए.सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन..

तिल्दा नेवरा
महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन  होगया . सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर साल 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समापन दिवस पर तिल्दा सरोरा में संचा लित  महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के द्वारा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय सरोरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

इस मौके पर  स्कूली बच्चो को यातायात के नियमों का पालन करना ,वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखना ,दिशा का ध्यान रखना ,जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग,ध्यानपूर्वक सड़क पार करना आदि जानकारी दी गई ..और विद्यालय परिसर से  जागरूकता रैली निकाली इस दौरान स्कूली बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी व यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए शपथ दिलाई। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों  और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनका उत्साह भी चरम पर दिखा।

सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है।आमनागरिकों का फ़र्ज बनता हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें …महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के बी श्रीनिवास और संजीव परिहार ने कहा कि मानव जीवन के कीमती होने से सड़क पर चलते समय जल्दबाजी नही करने की समझाईस दी गई। यातायात के नियमों का पालन सिर्फ पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए न करें बल्कि अपने कीमती जिंदगी को बचाने के लिए इसका प्रयोग करना आवश्यक हैं.. दुपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क हेलमेट का प्रयोग किया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में 80 प्रतिशत कमी लाई जा सकती है।

स्कुल के प्राचार्य अनिल वर्मा ने हमें इस विषय पर जागरूकता होकर विचार करना होगा, आमनागरिकों को सजग रहने की जरुरत हैं, साथ ही जो व्यक्ति यातायात के नियमो का पालन नहीं करता हैं वह खुद के लिए खतरा तो हैं ही और दूसरो के लिए भी खतरा बनता हैं कार्यक्रम के समापन पर महिन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के अधिकारियो एवं अतिथियों के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओ को उपहार देकर सम्मानित किया और उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों को सड़क सुरक्षा से संबन्धित प्रतिज्ञा दिलवाई

समारोह में परिहार ,राहुल सिंग,पूनम, तानसिंग बंछोर ,राजेश कुमार मार्कण्डेय श्रीमति एस सरिता के साथ
स्कुल का पूरा स्टाफ.छात्र-छात्रए सहित गांव के लोग उपस्थित थे .

 

थम]सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन..महिन्द्रा स्पंज एंड पावर ने लोगो को किया जागरूक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments