Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षा,1 से 7 अगस्त तक नेवरा हाई स्कूल के दशहरा ग्राउंड मैदान...

,1 से 7 अगस्त तक नेवरा हाई स्कूल के दशहरा ग्राउंड मैदान पर, होने वाली प्रदीप पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा की, तैयारियां पूर्ण ,

तिल्दा नेवरा-शहर में पहली बार आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है,1 से 7 अगस्त तक नेवरा हाई स्कूल के दशहरा ग्राउंड मैदान पर होने वाली प्रदीप पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर शहर से लेकर पूरे क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है..। आयोजक घनश्याम अग्रवाल भी कार्यक्रम स्थल पर जी जान से जुटे हुए हैं.. इसके अलावा आयोजक मंडल के सदस्य रमेश.अग्रवाल रमेश शर्मा सहित अन्य सभी सदस्य आयोजन को लेकर शुरू से ही काफी सक्रिय रहे हैं..। अन्य कई शहरों में पंडित प्रदीप मिश्रा की हुई कथा के दौरान अनियंत्रित भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए अन्य संस्था के सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है..

कथा में बड़ी संख्या में न केवल शहर राज्य बल्कि आसपास के प्रांतों से भी उनके भक्तों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था को काफी चाक-चौबंद किया जा रहा है..।सुरक्षा की दृष्टि से भी आयोजक मंडल ने अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी है..।
इसी कड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने यहां एक से अधिक बार पहुंचकर कथा स्थल का जायजा लिया और श्रद्धालुओं के आने जाने का मार्ग तथा सुरक्षा के इंतजामों को देखा और परखा। घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि लगभग ढाई लाख वर्ग फुट में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है..। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी भी कथा आयोजन स्थल पर पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों को देखने के बाद उस पर संतोष जाहिर किया।दोनों नेताओं ने आयोजक घनश्याम अग्रवाल को शिव महापुराण की कथा के आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा की अमृत शिव महापुराण कथा से शहर और आसपास का पूरा इलाका धन्य हो जाएगा..।

आयोजक मंडल के सदस्य रमेश [रिंकू]अग्रवाल ने बताया कि शहर के हाई स्कूल दशहरा मैदान पर होने जा रही शिव महापुराण कथा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, उन्होंने बताया कि पंडाल के अंदर  1000 पंखे लगाए गए हैं साथ ही 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
कथा स्थल पर व्यास गद्दी के सामने प्रथम पंक्ति में 25 हजार वर्ग फिट कि जगह  वी.वी.आइ.पी और आयोजक मंडल के परिजनों लिए  सुरक्षित की गई है..। वी,वी,आइ,पी लाउज में वे ही श्रद्धालु जा पाएंगे जिहे आयोजक मंडल के द्वारा निःशुल्क पास मुहैया कराई गई होगी..।वही सवा 2 लाख वर्ग फिट पर अन्य सभी भक्त पर बैठकर कथा का श्रवण करेंगे..|वाहनों से आने वाले भक्तों के लिए मुख्य पार्किंग की व्यवस्था कोहका कॉलेज से लेकर आईआईटी ग्राउंड तक की गई है.. सभी वाहन साईं रोड होकर पार्किंग स्थल पहुचेगे, रलवे स्टेशन, सासाहोली, तुलसी, तिल्दा बस्ती, अन्य भक्त जो पैदल चलकर कथा स्थल पहुंचेंगे उनके लिए दीनदयाल चौक से जाने की व्यवस्था की गई है..। भक्तों के लिए नि;शुल्क भोजन की व्यवस्था महिलाओ के लिए कोहका रोड स्थित रानू लाल गांधी राइस मिल और पुरुष के लिए श्याम राइस मिल परिसर में की गई है। इसके अलावा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिससे पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है..।

पंडित प्रदीप मिश्रा 31 जुलाई कि शाम रायपुर पहुंचेंगे ..

आयोजक घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा 31 जुलाई की शाम 7 बजे फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे..जहां उनका घनश्यामअग्रवाल परिवार और आयोजक मंडल के सदस्यों के द्वारा भव्य स्वागत घर 100 कारों की काफिले के साथ तिल्दा शहर आएगे .. 8:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय चौक के पर उनका जोशीला स्वागत किया जाएगा और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी …चौक से बाजे गाजे भजन-कीर्तन के साथ खुली कार में प्रदीप मिश्रा की शोभायात्रा निकाली जाएगी इस बीच कई जगहों पर उनका स्वागत कर पुष्प वर्षा की जाएगी.. यात्रा का समापन कथा स्थल पर होगा  ।कथा का शुभारम्भ 1अगस्त से होगा ,कथा के पहले दिन 1 लाख से भी अधिक से भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है ,कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम  5 बजे तक होगी..कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को कतार मध्य बिठाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी राधा स्वामी सत्संग के सेवादारों की टीम को दी गई है

टीआई मुकेश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं..कथा स्थल तक आने-जाने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी भक्तों को ना हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा…।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments