Friday, April 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-की ज्यादा खबरें

वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया और विरोध में 95 वोट दिया। इससे पहले बुधवार देर रात को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हुआ था। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे और विरोध में 232 वोट मिले थे।
वक्फ बिल राज्यसभा में भी पास; PF विड्रॉल प्रोसेस बदली
मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा हो गया है। एक कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। कुएं के अंदर से 6 लोगों की डेड बॉडी को  निकाल लिया  गया है। घटना गुरुवार शाम को छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावत गांव की है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हो रही थी। जिसके लिए 8 लोग कुएं में उतरे थे।
एमपी में बड़ा हादसा, कुएं में जहरीली गैस बनने से 8 लोगों की मौत,
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तुर्रीपानी प्राइमरी स्कूल के मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली है। इसी भोजन को खाने से 20 से 25 बच्चे बीमार हो गए। 10 बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। एहतियातन करीब 65 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिड-डे मील में मिली मरी छिपकली, 20-25 बच्चे बीमार
बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी. इसलिए फैंस उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ भी बुलाते थे. वो क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे
अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस
कबीरधाम जिले में एक कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और 8 लाख कैश मिला है। बुधवार रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की तो उसमें 2 लोग सवार थे और गाड़ी के पीछे बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश रखे हुए थे। वैध दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
कार से 3 करोड़ का सोना जब्त:चेकिंग में 8 लाख कैश मिले,

सागर: हठयोगी अकेले भगवान शिव के भक्त ही नहीं होते, माता जगदम्बा के भक्त भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए हठयोग और कठिन साधना करते हैं। मध्य प्रदेश के सागर में भी चैत्र नवरात्र के एक साधन कीलों की शैया पर लैटकर शरीर पर जवारे स्थापित कर और अन्न जल का त्याग कर माता की अनूठी भक्ति में डूबा हुआ है।

अद्भुत आस्था: कीलों के झूले पर लेटे, शरीर पर जवारे बोए,

नक्सल दहशत की आड़ में ब्लॉक के गांवों में 15वें वित्त की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जनपद के अधिकारियों और पंचायत सचिवों ने सप्लायर फर्म के साथ गठजोड़ कर लाखों रुपये के वारे-न्यारे कर लिए। धुर नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क का इलाका अब भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। ताजा मामला आंगनबाड़ी के रिपेयरिंग के नाम पर निकाली गई राशि का है।

नक्सल इलाके में भ्रष्टाचार का खेल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा की जगह साला परीक्षा देने पहुंच गया। ये परीक्षा 10वीं ओपन स्कूल की थी। एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने के दौरान वो पकड़ा गया। उसने बताया कि जीजा वन विभाग में प्यून है। उन्हें छुट्टी नहीं मिली इसलिए मैं एग्जाम देने आ गया।घटना पुसौर थाना इलाके की है। दरअसल,1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पुसौर में परीक्षा थी। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी।

जीजा की जगह साला पहुंचा 10वीं की परीक्षा देने
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments