Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़मनी लांड्रिंग केस...10 दिसंबर तक बढ़ी सभी की न्यायिक रिमांड

मनी लांड्रिंग केस…10 दिसंबर तक बढ़ी सभी की न्यायिक रिमांड

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने मंगलवार को अदालत में सूर्यकांत, समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को लेकर जैसे ही पहुंची तो पूरे परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल दिखा। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तगड़ी घेरेबंदी भी कर रखी थी। सभी आरोपियों को अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया था। सूर्यकांत,समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने 10 दिसंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को भी 10 तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले मनी लांड्रिंग केस के सभी आरोपियों को 6 दिसम्बर को पेश करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को इस मामले में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के तत्कालीन आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments