Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़पटाखा दुकान में आग, छत्तीसगढ़ के अस्पताल में 5 मौतें:मरने वालों में...

पटाखा दुकान में आग, छत्तीसगढ़ के अस्पताल में 5 मौतें:मरने वालों में 2 सगे भाई भी, रामानुजगंज से सटे गोदरमाना में हादसा

बलरामपुर-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चे समेत 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वाले दोनों सगे भाई रामानुजगंज में निजी स्कूल में पढ़ते थे। घटना झारखंड के रंका थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज से सटे गोदरमाना में सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। तब अंदर मौजूद लोग बगल के कमरे में छिप गए। आग बढ़ी, तो पटाखा दुकान से निकला धुआं उस कमरे में भी भर गया।कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण पांचों बेहोश हो गए। आग पर काबू पाने के बाद पांचों को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज सीएचसी लाया गया, जहां जांच के बाद पांचों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पटाखा दुकान में आग लगते  ही अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के सभी लोग जान बचाकर भागने लगे। चारों तरफ बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई।स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, जब आग नहीं बुझ सकी, तो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।इस हादसे में दुकान संचालक कुश कुमार, अजीत केसरी, (45साल , निवासी गोदरमाना,आयुष कुमार केसरी पिता विकास केसरी (8साल ..पीयूष केसरी पिता विकास केसरी (7साल ,,सुशीला क्रिकेटर (14मौत हुई है

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे के बाद अपने “X” हेंडल पर लिखा- गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर मिली है। दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments